निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सैकड़ो लोग हुए लाभान्वित!
रोगियों को मिला दवा व चश्मा!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: जिले के माँझी नगर पंचायत के चैनपुर गाँव में पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव के आवासीय परिसर मे रविवार को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक मोहम्मद जकारिया द्वारा अत्याधुनिक मशीन से दर्जनों नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कर उन्हें दवा व चश्मा आदि उपलब्ध कराया गया।
उक्त मौके पर शिविर के संचालक व माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ई0 सौरभ सन्नी उर्फ पण्डित जी ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा संचालित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक के सौजन्य से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कैम्प के माध्यम से सैकड़ों आँख की बीमारियों से पीड़ित गरीब रोगियों की आंख जाँच दवा व चश्मा आदि का वितरण किया गया। इस जांच शिविर में चिन्हित नेत्र मरीजों को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के माध्यम से अस्पताल में ले जाकर मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में लगभग दो सौ नेत्र मरीजों का इलाज किया गया।
उक्त मौके पर माँझी पूर्वी पँचायत के पूर्व मुखिया सत्यनारायण प्रसाद यादव, सीताराम यादव, सुरेश यादव, रंजन शर्मा, रंजीत यादव, लालबाबू चौधरी, नागेंद्र ठाकुर तथा बम बम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद थे।