शहर से लेकर गांव तक बढ़ा कुत्तों का आतंक!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में शहर से लेकर गांव तक कुत्तों का आतंक बढ़ गया हैं। खासतौर से कदवा थाना क्षेत्र के झामन परलिया गांव और कुमारीपुर गांव में कुत्ते और हमलावर हो गए हैं।यहां राह चलते लोगों को शिकार बना रहे हैं। दरअसल इन दोनो गांव लोगो में कुत्ते के आतंक को लेकर दहशत है। यहां एक आवारा कुत्ता सिरफिरा हो चुका है, जो राह चलते लोगों को अपना शिकार बनाते हुए काट लेता है। जिससे हाल के दिनों में एक दो घटना एक घटी है, लेकिन 5 अक्टूबर को इस रास्ते से गुजर रहे 55 साल के हीरालाल शर्मा और उनके दो बेटे 7 साल के बाल करण शर्मा, 8 साल के इशांत शर्मा के साथ 13 साल की लता कुमारी गुजर रही थी। इसी दौरान आवारा कुत्ते ने इन पर हमला बोल दिया, जिससे तीन बच्चे और एक बुजुर्ग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। निश्चित तौर पर इस आवारा कुत्ते पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में ये और भी लोगों को अपना शिकार बन सकता है।