ब्रेकिंग टुडे (14 अक्टूबर 2024)

* जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन से पहले राष्ट्रपति शासन हटा: 2018 से था केंद्र का शासन; आज उमर CM पद की शपथ ले सकते हैं।
* मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्लेन को हवा में ही दिल्ली की तरफ मोड़ा गया और दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उसकी लैंडिंग कराई गई।
* झारखंड के रांची में ED की छापेमारी: IAS मनीष रंजन, मंत्री मिथलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र के घर छापे, मंत्री के भाई विनय ठाकुर समेत कई इंजीनियर्स के ठिकानों पर छापेमारी, जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़ा है मामला
* किशनगंज- ठाकुरगंज के खारुदाह में मेची नदी में डूबा युवक, अजीमउद्दीन के रूप में हुई पहचान, ग्रामीणों ने तलाशी के लिए प्रशासन से मांगी मदद
* बिहार में मॉनसून की आज से पूरी तरह वापसी हो गयी है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है । मॉनसून की विदाई के साथ बारिश की गतिविधियां राज्य में कमजोर पड़ गयी हैं और सर्दी ने दस्तक दे दी है।
* बिहार की मेजबानी में होने वाली महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप को लेकर आज ट्रॉफी गौरव यात्रा की शुरुआत हो रही है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा का शुभारंभ करेंगे जो 38 जिलों से होकर गुजरेगी
* बिजली कंपनियों में 4016 पदों पर नियमित बहाली को लेकर ऑनलाइन आवेदन 15 अक्तूबर तक ही लिये जायेंगे. आवेदन का लिंक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsphcl.co.in/ पर उपलब्ध है.