घर का ताला तोड़ आभूषण व नकद सहित हजारों रुपए के सामान की चोरी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव में रविवार की रात चोरों ने अरुण कुमार सिंह के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर चहारदिवारी के रास्ते घर में प्रवेश कर कमरे में रखे बक्से व शुटकेस से आभूषण व नकद सहित हजारों रुपए के सामान की चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार की सुबह दाउदपुर थाना पुलिस ने पहुंच कर जांच- पड़ताल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे। तभी चोर चहारदीवारी के रास्ते घर में घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों ने बताया कि चोरों ने एक कमरे का दरवाजा जिसमें परिवार के लोग सोये थे, बाहर से बंद कर दिया और दूसरे कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अगले सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है। फिर दरवाजा खुलने के बाद देखा कि एक कमरे में रखे बक्से व शूटकेश टूटे हुए है और बहुत से सामान पास में बिखड़े पड़े हैं। उसके बाद दाउदपुर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। गृहस्वामी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तीस हजार रुपये नकद, सोने की एक अंगूठी और एक कान का झुमका आदि की चोरी कर ली गई है। पुलिस घटना की जांच- पड़ताल कर रही है।