आतंक का पर्याय बना सनकी बंदर हुआ कैद, लोगों ने ली राहत की सांस!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवां गांव में आतंक का पर्याय बना सनकी बंदर आखिरकार पकड़ा गया। सोमवार को काफी मशक्कत के बाद वन विभाग एवं ग्रामीणों की मदद से बंदर को पिंजड़े में कैद कर लिया गया। खूंखार हो चुके बंदर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि उक्त बंदर करीब एक माह से बरवां स्थित सुखारी नाथ मंदिर के आसपास डेरा जमा रखा था और सड़क से गुजरने वाले राहगीरों एवं कभी- कभी गांव एवं घर में घुसकर लोगों पर हमला करके उन्हें जख्मी कर दे रहा था। बंदर के डर से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था। सबसे ज्यादा लोग बच्चों को लेकर चिंतित थे।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेश ठाकुर, बीडीसी मंटू राय, शिव बालक सिंह, पप्पू कुमार आदि ने बताया कि बंदर ने हमला कर अब तक तारकेश्वर राय, नजमा खातून, प्रेम महतो, आलोक महतो, जुमरातन बीबी, मनोरंजन, लक्ष्मीना देवी समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी कर चुका था। रविवार को बंदर के हमले में गम्भीर रूप से जख्मी तारकेश्वर राय का अभी भी इलाज चल रहा है। बंदर के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।