बजरंग बली मेला 17 अक्टूबर से, शांति समिति की हुए बैठक!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के चमरहियां बाजार पर 17 अक्टूबर से आयोजित होने वाले चार दिवसीय बजरंग बली मेला को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष नवलेश ने की।
बैठक में स्थानीय चमरहियां, करहीं, पिंडारी आदि गांवों से पहुंचने वाले अखाड़े एवं मेला लगने के दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा की गई। वहीं थानाध्यक्ष ने मेला के दौरान रोजाना रात में लोगों के मनोरंजन के लिए आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने एवं जिला प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।
इस दौरान नसीरा गांव में भी अखाड़ा निकलने व एक दिवसीय बजरंग बली मेला लगने के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने पर भी चर्चा की गई। चमरहियां बाजार स्थित सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित शांति समिति की इस बैठक में नन्हे सिंह, नीरज सिंह, राज मंगल सिंह, सुनिल कुंवर, शैलेंद्र शर्मा, राजेन्द्र साह, पंकज पूरी, ताम्रध्वज सिंह, अभिनेष ओझा, अर्जुन सिंह, तूफानी यादव, पूर्व मुखिया राम प्रसाद सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे।