बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी, देखिए रिपोर्ट!
सारण (बिहार): बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी, राजस्व संबंधित कार्यों की बेहतर समीक्षा एवं प्रगति की देख-रेख के लिए जिला पदाधिकारी सह समाहर्ताओं की रैंकिंग! डीएम की रैंकिंग में बांका पहले नंबर पर है, जबकि दूसरे नंबर पर शेखपुरा के जिलाधिकारी हैं। तीसरे नंबर पर सुपौल, वहीं छठे नंबर पर सिवान, औरंगाबाद चौथे नंबर पर, नालंदा सातवें नंबर पर, कैमूर पांचवें नंबर पर, जहानाबाद के जिलाधिकारी 15 में नंबर पर हैं। जबकि बेगूसराय के समाहर्ता नौवें स्थान पर, भोजपुर के समाहर्ता 13 वें स्थान पर, पूर्णिया के समाहर्ता दसवें स्थान पर। बक्सर के समाहर्ता आठवें नंबर पर, सीतामढ़ी 18 नंबर पर, वैशाली 20 वें नंबर पर, दरभंगा 21 वें नंबर पर सीतामढ़ी 11 नंबर पर, मुंगेर 12 वें नंबर पर, मुजफ्फरपुर 17 वें नंबर पर, सारण 35 में नंबर पर, किशनगंज 14 नंबर पर, पूर्वी चंपारण 16 नंबर पर, अरवल 23 वे स्थान पर काबिज हैं। भागलपुर 19 नंबर पर, जमुई 32 वें नंबर पर, लखीसराय के जिलाधिकारी 22 में नंबर पर काबिज हैं। गया के जिलाधिकारी की रैंकिंग 28 वें नंबर पर है। मधुबनी 26 नंबर, खगड़िया तीसरे नंबर पर, मधेपुरा 27 नंबर, गोपालगंज 34, कटिहार 24, रोहतास 25, पटना के जिलाधिकारी 31 वें नंबर पर हैं। जबकि नवादा 36 नंबर, पश्चिम चंपारण डीएम 37 वें नंबर पर हैं। सहरसा 33 नंबर जबकि अररिया के जिलाधिकारी अनिल कुमार 38 वें नंबर पर काबिज हैं।