स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं से विभाग ने किया विधुत संवाद!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में बुधवार को स्मार्ट मीटर को लेकर विधुत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जंहा स्मार्ट मीटर को लेकर सीओ पंकज कुमार एवं जेई अवधेश कुमार ने स्मार्ट मीटर को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा करते बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर पूरी तरह से नि:शुल्क इंस्टॉल किया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण मे पाया जा रहा है कि जिन उपभोक्ताओं के घरों में पहले से ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टाल हो चुके थे। उन्होंने भी स्वीकार किया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के इंस्टाल होने के पश्चात उन्हें अपने घरों में बिजली को सही तरीके से नियंत्रित करके बचत करने में आसानी हो रही है। इसके अलावा उन्हें रिचार्ज के लिए अब बिजली ऑफिस का चक्कर काटना नहीं पड़ रहा है।
वहीं सहायक विद्युत अभियंता अवधेश कुमार ने उपभोक्ताओं को यह भी जानकारी दी गई कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के जरिये बिजली बिल के लिए एकमुश्त जमा की जाने वाली राशि पर उन्हें ब्याज प्राप्त करने का भी अवसर प्राप्त हो रहे है। दोनो मीटर एक ही जैसा है। केवल इसको डिजिटल रूप दे दिया गया है।कार्यक्रम में प्रखंड कि सभी जिविका दीदी एवं आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी।