नाला निर्माण में हुई गड़बड़ी, एक माह बाद ही टुटा नाले का सिलाप!
सारण (बिहार) संवाददाता परशुराम सिंह: जलालपुर कोपा नगर पंचायत के वार्ड संख्या-10 में उत्क्रमित मध्य विधालय बनकटा स्कूल से काली स्थान मंदिर तक अगले साल नाला का रिपेरिग तथा सिलाप का कार्य कराया गया था। निर्माण कार्य पूरा होने के एक माह बाद ही नए बने सिलाप दर्जनो टूट गए। मंदिर के समीप नाले का सिलाप टूटने से दर्जनो बार मवेशी तथा ग्रमीण नाले में गिरने से जख्मी हो गये, जिसकी शिकायत 03 अगस्त को नगरपंचायत पदाधिकारी किशोर कुणाल से ग्रमीणों ने किया। दो माह आवेदन देने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाई नही की गई तथा ग्रमीणों ने कार्य अभिकर्ता जेई लालू कुमार से दर्जनों बार बात किया।
वहीं लालू कुमार ने बताया कि कार्य का लेबर मैट का एग्रीमेंट चेयरमैन रुकसाना खातून के सम्बधी के नाम पर हुआ है। कई बार कहने के बाद भी चेयरमैन द्वारा सिलाप नही लगाया गया। अब चेयरमैन के खिलाप विभागीय नोटिस जारी किया जाएगा। इधर छठ पर्व को लेकर सिलाप टूटने की शिकायत माँझी विधायक डॉ सतेंदर यादव से ग्रमीणों ने किया।विधायक ने बताया कि इस संबंध में डीडीसी से बात कर तुंरन्त छठ के पहले सिलाप लगाया जाएगा।