कार में सवार लोडेड देशी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार!
सारण (बिहार): पहलेजा थानान्तर्गत जेपी सेतु चेक पोस्ट से एक लोडेड देशी पिस्टल के साथ दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को पहलेजा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि दिघा चेक पोस्ट को चकमा देकर एक डिजायर गाड़ी बहुत तेज रफ्तार से जेपी सेतु चेक पोस्ट की तरफ भागी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जेपी सेतु चेक पोस्ट पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में वाहन सवार दो लोगों को एक देशी पिस्टल एवं आठ जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पहलेजा थाना कांड सं0-124/24, दिनांक-29.10.24, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अर्जुन सोलंकी, पिता-कृष्णा प्रताप सिंह, साकिन बल्लभगढ़, थाना- आदर्शनगर, जिला- फरीदाबाद, राज्य - हरियाणा और मोन्टी भाँटी, पिता-किरण पाल भाँटी, साकिन बल्लभगढ़, थाना-सदर, जिला-फरीदाबाद, राज्य हरियाणा के रूप में हुई है।
इस दौरान पु०अ०नि० स्वेता कुमारी थानाध्यक्ष पहलेजा थाना, पु०अ०नि० प्रभाष कुमार पहलेजा थाना एवं पहलेजा थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।