बीडीसी सदस्य ने किया नव युवक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड के घोरहट पंचायत अंतर्गत नव युवक दुर्गा पूजा समिति सलेमपुर के सदस्यों के बीच गुरुवार को एक सभा का आयोजन कर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य एवं भाजपा के अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष प्यारे अंगद द्वारा अंग वस्त्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्यारे अंगद ने बताया कि पूजा समिति में कार्य करने वाले दो दर्जन युवाओं को भगवा टीशर्ट दिया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया की दुर्गा मंदिर में अधिक भीड़ होने के कारण कर्मियों की पहचान नहीं हो पाती थी। अब टीशर्ट पहनकर समिति के सदस्य अपना कार्य करेंगे। ताकि भीड़ में भी उनलोगों की पहचान हो सके। इस अवसर पर गांधी कुमार, बबलू साह, राजीव कुमार, मन्तोष कुमार, दीपक कुमार, बिक्की कुमार, राहुल कुमार, जुगुल कुमार, नवीन सिंह, दीपांशु कुमार, कुंदन कुमार, आकाश कुमार, राजन कुमार, रोहित कुमार, विशाल कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।