दुर्गा पूजा के दौरान शांति-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च! व्यवस्था की भी ली जानकारी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दुर्गा पूजा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गुरुवार को दाउदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया तथा पूजा पंडालों के पास विधि व्यवस्था की भी जानकारी ली। पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह, मांझी सीओ सौरभ अभिषेक तथा थानाध्यक्ष नवलेश के नेतृत्व में पुलिस ने दाउदपुर, कोहड़ा बाजार, शीतलपुर, बरेजा, मदनसाठ समेत पूरे दाउदपुर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा करने की अपील की। वहीं फ्लैग मार्च के दौरान सीओ व पुलिस पदाधिकारियों ने जगह- जगह रुककर पूजा समितियों व लोगों से प्रशासनिक के निर्देश का पालन करने, अफवाहों से बचने, संदिग्धों के बारे में सूचना देने, पूजा पंडालों पर डीजे नहीं बजाने का अनुरोध किया। दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर इलाके में असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। पूजा के दौरान कई जगहों पर पुलिस को विशेष रूप से तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल हुए।