नवरात्र सप्तमी को खुल गया माँ का दरबार, मेले में भक्तों की उमड़ी भीड़!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को माँझी प्रखंड अंतर्गत सभी पूजा पंडालों में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर पंडालों के पट खोल दिए गए। इसी के साथ प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना तथा माता में दर्शन के लिए उमड़ने लगी है।
मालूम हो कि प्रखंड वासियों को लंबे दिनों से दशहरे का इंतजार रहता है। वुधवार की देर रात्रि पूजा पंडालों के पट खुलने के साथ ही सभी पूजा पंडालों में लोग सब परिवार दर्शनों के लिए पहुचने लगे हैं। माँझी प्रशासन द्वारा एवं विभिन्न पूजा समितियां के द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। लोग हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मेले का आनंद ले रहे हैं। विशेष रूप से माँझी के मियापट्टी जय माँ जगदम्बे पूजा समिति के शेर के रूप में 70 फीट ऊंचा एवं 50 फीट चौड़ा पंडाल आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। इसके साथ ही माँझी पकड़ी बाजार जय माँ अम्बे पूजा समिति, थाना बाजार स्थित भारतीय कला मंदिर माँझी चट्टी पर दुर्गा पूजा समिति, ब्लॉक पर महादानी पूजा समिति, डुमरी, घोरहट, ताजपुर, अरियाव आदि स्थलों पर दुर्गा पूजा धूमधाम से की जा रही है। प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर जगह जगह पूजा पंडालों का निर्माण कराया गया है।
पंडालों में मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई है। इससे माता के भक्तों तथा श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लगातार तीन दिनों तक मेले का जबरदस्त आयोजन रहेगा। पूजा समितियों द्वारा एक से बढ़कर एक बिजली के बल्ब, एलईडी लाईट, पेंडेन्ट लाइट, झूमर आदि से जबरदस्त डेकोरेशन किया गया है। यह दर्शकों को हैरान करने वाला है कहीं पूरी सड़क नीली रोशनी से रोशन है तो कहीं सफेद रंग की लड़ी और कहीं लाल तथा अन्य चमकीले रंगों की लडियों से खूबसूरत सजावट की गयी है।