जुलूस में शामिल हाथी हुआ पागल, गाड़ियों को पटक कर किया क्षतिग्रस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: एकमा के दशहरा जुलूस में शनिवार को शामिल होने आया उन्मक्त एक हाथी, पगला गया। उस समय बाजार में मची भगदड़। चार पहिया व दो पहिया गाड़ियों को बनाया निशाना। प्रशासन के हाथ पाँव फुले। एकमा तथा आसपास के इलाके में जबरदस्त दहशत। बताया जा रहा है कार को उक्त हाथी ने उठा कर भी पटका। हालांकि गनीमत रही कि उसमे कोई सवार नही था। वही एकमा के भुइली गांव निवासी पंचम उपाध्याय ने ने बताया कि सनकी हाथी पर सवार दो अबोध बच्चे भी थे। वे दोनो घण्टों कैसे बिताए होंगे कल्पना से परे है हाथी के उत्पात से पल पल मौत की आ रही आहट के बावजूद महावत के सांत्वना भरे शब्द ने उनको हार्ट अटैक से बचा लिया तथा महावत की कुशलता से ही बच्चे अपने परिजनों तक सकुशल पहुँच सके। यह साक्षात ईश्वर की ही कृपा कही जाएगी।