श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान ने किया रावण दहन
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी नगर पँचायत के पकड़ी बाजार के समीप स्थित मैदान में प्रतीकात्मक श्रीराम लक्ष्मण व हनुमान ने किया रावण दहन। शानदार रंग विरंगी आतिशबाजी के बीच धु धु कर जला महाप्रतापी रावण। उमड़ी हजारों दर्शकों की भीड़। स्थानीय वालंटियर्स एवम पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर भीड़ को किया नियंत्रित।