विजया दशमी: सिवान जिले की छोटी खबरें!
सिवान (बिहार): रतन ब्रह्म बाबा स्थान पर 10 दिवसीय अखंड अष्टयाम का हुआ समापन। रघुनाथपुर प्रखंड के गभीरार गांव में शारदीय नवरात्र में रतन ब्रह्म बाबा स्थान पर 10 दिनों से चल रहे अखंड अष्टयाम का समापन हो गया है । अखंड अष्टयाम के समापन के बाद शनिवार को दिन के 4:00 से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
रघुनाथपुर के अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न पूजा पंडालन का किया निरीक्षण। रघुनाथपुर अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार की रात्रि विभिन्न पूजा पंडालन का निरीक्षण किया गया।वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से भी मुलाकात की।वही कई जगहों पर मेडीकल की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
अमवारी में गाँजे बाजे के साथ किया गया मूर्ति का विसर्जन। रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के अमवारी में शनिवार को दिन के 3:00 बजे के करीब गाजे बाजे के साथ मूर्ति का किया गया विसर्जन। वहीं विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी तैनात रही।
रघुनाथपुर विजयदशमी को लेकर निकला जुलूस। रघुनाथपुर प्रखंड के अमवारी गांव होते हुए चकरी तक विजयदशमी के अवसर पर ग्रामीण स्तर पर जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शनिवार को दिन के 3:00 बजे के करीब निकाला गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा कई तरह की झांकियां निकाली गई। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी तैनात रही।