हरि नाम जपने से ही कलयुग में मिल जाती है मुक्ति!-संत रामभद्राचार्य
सीवान (बिहार): हरि नाम जप करने से ही कलयुग में लोगों को मिल जाती है मुक्ति। यह बातें सिसवन प्रखंड क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव स्थित माता भगवतीजी मंदिर के पास आयोजित भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के दौरान मंगलवार को संध्या 6 बजे के करीब कथा वाचक उत्तरकाशी से आए संत रामभद्राचार्य जी ने कही।