सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नलजल का हुआ निरीक्षण!
सारण (बिहार): हसनपुरा में मंगलवार को पदाधिकारियों ने प्रखंड के संबंधित सभी पंचायतों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नलजल का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रखंड के सहुली पंचायत में वरीय उप समाहर्ता आनंद, पियाउर पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह, गायघाट पंचायत मेंअंचलाधिकारी उदयन सिंह, उसरी खुर्द पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार राज, शेखपुरा पंचायत में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिथलेश कुमार, तेलकथू पंचयत में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. राजकुमारी, फलपुरा पंचायत में कृषि समन्वयक बृज बैरिस्टर सिंह, लहेजी पंचायत में कृषि समन्वयक विमल कुमार, मंद्रापाली पंचायत में कृषि समन्वयक उपेन्द्र कुमार, पकड़ी पंचायत में कृषि समन्वयक नरेन्द्र किशोर सिंह, रजनपुरा पंचायत में एटीएम रजनीश कुमार बैठा व हरपुर कोटवा पंचायत में बाल संरक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार गोड़ द्वारा निरीक्षण किया गया।