दो मोटरसाइकिल पर देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!
सीवान (बिहार): दो मोटरसाइकिल के साथ देशी शराब मैरवा थाना पुलिस ने किया जप्त।
इस संबंध में बताया जाता है कि मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मैरवा थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला के पास से वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल से 324 लीटर देसी शराब बरामद किया है। वही इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से मंगलवार को पुलिस प्रशासन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई।