बालक के पास से मिला Made in Japan रिवॉल्वर, गिरफ्तार!
सारण (बिहार): मढ़ौरा थानान्तर्गत रिवाल्वर जप्त कर एक विधि विरूद्ध बालक को किया गया निरूद्ध।
इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार को मढ़ौरा थानान्तर्गत गश्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में गश्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच / तलाशी ली जा रही थी। तलाशी के क्रम में एक बालक के मोबाइल फोन में सिक्सर का फोटो दिखा। उक्त फोटो में दिख रहे सिक्सर के बारे में पुछ-ताछ करने पर बताया गया कि इस फोटो में दिख रहे सिक्सर मेरा है, जो मेरे घर पर रखा हुआ है।
उक्त बालक के निशानदेही पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उसके घर जा कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में एक रिवाल्वर (Made in Japan लिखा हुआ) बरामद कर विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। इस संदर्भ में मढ़ौरा थाना कांड सं0- 587/24 दिनांक-21.10.2024 धारा- 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
इस क्रम में टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (परि०)- सह थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० नवीता रानी, पु०अ०नि० अनिल राम, प्र०पु०अ०नि० संदीप कुमार, प्र०पु०अ०नि० पियुष मिश्रा, स०अ०नि० जितेन्द्र कुमार एवं मढ़ौरा थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।