पंचायतों में हुआ सोशल ऑडिट का कार्य!
सीवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के गायघाट व लहेजी पंचायत का वरीय अधिकारी के देख-रेख में बुधवार को 11 बजे के करीब सोशल ऑडिट का कार्य किया गया। जिसका बिंदुवार डाटा लेकर सोशल ऑडिट का कार्य किया जा रहा है। जहां पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों से संबंधित दो योजनाओं में से मनरेगा, वृद्धा पेंशन योजना में हुए कार्यों का सोशल ऑडिट का कार्य किया जा रहा है।