पहले प्रयास में ही नीट में पाई सफलता, अंशिका बनेगी डॉक्टर!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड की डूमाईगढ़ की अंशिका ने NEET UG में सफलता हासिल कर ली है। वह अपने पहले प्रयास में ही 649 अंक लाकर परचम लहराई है।
माँझी प्रखण्ड के डूमाईगढ़ निवासी लक्ष्मण यादव को सुपौत्री और शैलेश यादव एवं आरती देवी की पुत्री है अंशिका यादव। वह अपने सफलता के श्रेय अपने माता पिता को देते हुए बताई कि इसके लिए वह शुरू से लक्ष्य बनाई थीं तथा मन लगा कर पढ़ाई करती थी। फिलहाल वह गुजरात में है तथा गुजरात मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।