डीएम ने लगाया जनता दरबार!
सीवान (बिहार): सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को जनता दरबार लगाकर तीन प्रखंडों (रघुनाथपुर, सिसवन व आंदर) से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों में त्वरित कार्रवाई के लिए भेज दिया। इस दौरान जनता दरबार में तीनों प्रखंडों के बीडीओ और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।