फुटबाल मैच में सिवान ने छपरा को चार एक से हराया!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत अंतर्गत निरखापुर खेल ग्राउंड में मंगलवार की शाम 3:00 बजे के करीब राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच छपरा बनाम सिवान के बीच खेला गया। इस के पहले मैच का उद्घाटन पूर्व मुखिया वीर बहादुर सिंह ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया।
आयोजन समिति के सदस्य अंजनी सिंह ने बताया किया इस खेल ग्राउंड में 20 साल पहले से फुटबॉल मैच का हर साल आयोजन किया जाता है। इस साल महिलाओं के बीच राजा स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है। आयोजित फुटबाल मैच में सिवान की टीम ने चार एक से मैच को जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा दोनों टीमों को 11 हजार रुपये पारितोषिक के रूप में दिया गया।