दशहरा: बिहार और यूपी के बीच हुआ द्विदलीय संगीत मुकाबला!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में दशहरा को लेकर उत्तर प्रदेश की महिला एवं बिहार के पुरुष गायकों के बीच हुआ द्विदलीय मुकाबला।सिसवन प्रखंड के नंदा मुड़ा गांव में सोमवार की रात्रि 9:00 बजे से भोजपुरी के दो गायक कलाकार उत्तर प्रदेश की गायिका निर्मला यादव और बिहार के गायक अजित हलचल के बीच द्विदलीय संगीत मुकाबला का आयोजन किया गया, जिसे देखने को लेकर सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे। वहीं यह कार्यक्रम देर रात तक चला। वहीं दोनो गायकों के द्वारा गानों की प्रस्तुति पर रात भर दर्शन झूमते नजर आए। इस संबंध में बखरी पंचायत के मुखिया रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी नवरात्र को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।