डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर सामान्य विज्ञान ओलंपियाड आयोजित!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के मधवापुर स्थित गुरूकुल शिक्षक निकेतन में मगंलवार को भारत के 11 वें राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विज्ञान क्लब द्वारा कक्षा 3 से कक्षा 7 तक आयोजित सामान्य विज्ञान ओलंपियाड में बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान छोटे बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति की जीवनी, उनके महत्वपूर्ण योगदान और सादगी पर अध्यापकों व बच्चों द्वारा प्रकाश डाला गया। विधालय के निदेशक अश्विनी सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम केवल एक व्यक्ति मात्र ना होकर एक व्यक्तित्व थे। ऐसा व्यक्तित्व जो समस्त संसार के लिए प्रेरणा स्रोत थे, जिनकी सर्वोच्च प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए भी सादगी की मिसाल मिलती है। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।