भगवान के चरणों में प्रेम हो: निर्भयानंद जी महाराज
सिवान (बिहार): सबके मुक्ति के लिए एक ही बात बताई गई है कि भगवान के चरणों में प्रेम हो। यह बातें निर्भयानंद जी महाराज ने हसनपुरा प्रखंड के लहेजी में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान में कथा के दौरान मंगलवार की संध्या 6:00 बजे के करीब कही। उन्होंने कहा कि भगवान के भक्ति से बड़ा कोई भक्ति नहीं है। जो भगवान के शरण में चला गया, उसके सारे दुख अपने आप ही दूर हो जाते हैं तथा सारे पाप कर्मों से उसे मुक्ति मिल जाती है।