स्कार्पियो से भारी मात्रा में शराब जप्त।
सिवान (बिहार): जिले के मैरवा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जप्त।
इस संबंध में बताया जाता है कि मैरवा थाना पुलिस द्वारा सोमवार की रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मैरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैदनीय गोबरहि टोला नहर पुल के पास से एक स्कॉर्पियो से 756 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा गाड़ी भी जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।