चोरी की दो मोटरसाईकिल के साथ दो युवकों को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के एकमा थानान्तर्गत वाहन जाँच के दौरान चोरी के दो मोटरसाईकिल के साथ दो युवकों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है को सोमवार को एकमा थानान्तर्गत एकमा पश्चिमी रेलवे ढ़ाला के पास थाना पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच/तलाशी ली जा रही थी। तलाशी के क्रम में बिना नंबर प्लेट लगे मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं जाँच में उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में पूछा गया, तो उक्त व्यक्ति दीपक कुमार, पिता- ओमप्रकाश सिंह, साकिन- मुबारकपुर, थाना मांझी, जिला- सारण के द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल अजय कुमार पाण्डेय, पिता नारदमुनी पाण्डेय उर्फ बलबल पाण्डेय, साकिन एकमा भट्ट टोली, थाना एकमा, जिला- सारण के द्वारा बेचा गया था।
जाँचोपरांत यह ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी का है। पुनः वाहन चेकिंग के क्रम में मोटरसाईकिल सवार 01 व्यक्ति भागने का प्रयास किया,जिसे एकमा थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं जाँच में उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में पूछा गया तो उक्त व्यक्ति अजय कुमार पाण्डेय, पिता नारदमुनी पाण्डेय उर्फ बलबल पाण्डेय, साकिन एकमा भट्ट टोली, थाना एकमा, जिला सारण द्वारा मोटरसाईकिल के संबंध में कोई कागजात उपस्थित नहीं किया गया तथा यह बताया गया कि यह मोटरसाईकिल सुनील सिंह, पिता- जोगिन्द्र सिंह, साकिन हरिहांसपुर पश्चिमी टोला, थाना हुसैनगंज, जिला सिवान के द्वारा मुझे दिया गया है। जाँचोपरांत यह ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी का है, जिसका नंबर प्लेट बदल कर उपयोग किया जा रहा है। इस संदर्भ में एकमा थाना कांड सं0-360/24, दिनांक-07.10.2024 धारा-317(4)/317 (5)/ 338/336(3)/340 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अभियुक्त 1. दीपक कुमार एवं 2. अजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष उदय कुमार एकमा थाना, प्र०पु०अ०नि० कुणाल कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।