हाँको रथ हम पान हैं! पान समाज ने आंदोलन की तैयारी के लिए की बैठक!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: पान समाज द्वारा आंदोलन के तैयारी के लिए मंगलवार को छपरा के चन्द्रावती पैलेस में अखिल भारतीय पान महासंघ के बैनर तले एक दिवसीय बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुरंजन कुमार पान और संचालन अनुज कुमार ने की। बैठक में छपरा, बेतिया, गोपालगंज, सिवाना के क्लस्टर जिला मोतिहारी में दिनांक 27 अक्तूबर को और अगले साल 23 मार्च 2025 को पटना में होने वाले रैली के लिए पान समाज को एक जुट होकर तैयारी की बात कही गई। बैठक में पान समाज के बीच जाकर लोगों को जागरूक करने की बात पर चर्चा की गई।
पटना के रैली को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गई ।बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आई पी गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों जैसे आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर , डॉक्टर, राजमिस्त्री, शिक्षक, छात्र, महिलाओं, मानपुर के आईआईटीएन से समाज की लड़ाई लड़कर हांको रथ, हम पान है से जुड़ने की अपील की। साथ ही राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष हीरामणि ताती, प्रदेश अध्यक्ष राम सकल दास, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश दास, पंचायती राज प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद, पप्पू जी, कन्हैया जी हिमालय राज घनश्याम, प्रभु जी के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।