अपराधिक तत्वों और मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर! निकला फ्लैग मार्च!
सारण (बिहार): जिले में दुर्गापूजा पर्व को लेकर शांति बनाए रखने के लिए कोपा थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के कोपा बाजार, अनवल, साधपुर, हसूलाही, मानसर, कुमना, समहोता, देवरिया, नयका बाजार पर भारी पुलिस बल की उपस्थिति में निकाला गया। उक्त मौके पर सदर डीएसपी, इंस्पेक्टर, जलालपुर थाना, माँझी थाना, एकमा थाना, दाउदपुर थाना, रसूलपुर थाना, बनियापुर थाना के भी पुलिस मौजूद रहे।