दशहरा पर्व पर शांति व सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी दशहरा पर्व पर शांति व सुरक्षा को लेकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च माँझी थाना परिसर से निकल कर माँझी चट्टी, थाना बाजार, घोरहट, ताजपुर, सहित विभिन्न पूजा पंडाल होते हुए थाना परिसर लौटकर संपन्न हुआ।
फ्लैग मार्च में मौजूद सीओ अभिषेक सौरभ ने बताया कि दशहरा का त्योहार लोग शांति व सद्भाव और आपसी भाईचार के साथ मनाएं इसको लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर असमाजिक तत्वों में भय व्याप्त हो, जिसको लेकर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों पर असमाजिक तत्वों के मोजुदगी के संबंध में लोग तत्काल सूचना दें। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। मौकें पर काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।