माॅं दुर्गा के पट खुलते ही महाआरती और जयकारे के साथ क्षेत्र हुआ भक्तिमय!
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखंड के ताजपुर फुलवरिया के पुरानी बाजार स्थित दुर्गा माता स्थान पर बुधवार को सप्तमी तिथि के दिन दुर्गा माता का पट खुला। माॅं दुर्गा के पट खुलने के मौके पर महाआरती का आयोजन किया गया। वहीं गाजे बाजे के साथ माता के जयकारे भी लगे जिससे क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस दौरान सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा माता का पट खुलते ही आरती में सभी लोग लीन हो गए। आचार्य पंडित धनंजय दुबे के संयोजकत्व में सैकड़ो की संख्या में आरती व भजन गाते दिखे। इस दौरान ताजपुर के पैक्स अध्यक्ष व पूर्व मुखिया सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रसिद्ध व्यवसायी सुदामा प्रसाद, शिक्षक बी के भारतीय, अक्षय सिंह, अधिवक्ता अजय सिंह, पूर्व प्रखंड उपप्रमुख रामाकिशुन सिंह, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
न्यूज देखे।
यहां देखें पूरी वीडियो