जयकारे के साथ माॅं का खुला पट, महाआरती दर्शन को जुटें भक्त!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: माॅं दुर्गा के पट खुलने के मौके पर महाआरती का आयोजन किया गया। जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र के धनौरा, कोठियां-नरांव, मुसेपुर, मदनपुर में भक्ति का महौल नवरात्र के अवसर पर बना हुआ है।आज सप्तमी के अवसर पर माॅं का पट जयकारे के साथ खुला। पट खुलते ही माॅं का अलौकिक दृश्य देखने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम इकठ्ठा हो गया तथा माता जगदम्बिके के नारे से क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
गरीबनाथ मंदिर धनौरा परिसर में माता का सजावट एवं प्रतिदिन का प्रसाद भक्तों में चर्चा का विषय बना रहता है। महाआरती का भी विशेष आयोजन दुर्गापूजा हैप्पी क्लब के द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र के नर- नारियों के साथ बच्चों की भागीदारी सबसे अधिक रही।