बीडीसी का मोटर युक्त नाव लेकर चंपत हुए अज्ञात चोर!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: बीते सोमवार की रात्रि माँझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया घाट पर खड़ी मोटर युक्त एक नौका को चोरों ने चुरा ली।
इस संबंध में नाव मालिक व ताजपुर पंचायत के वर्तमान बीडीसी सदस्य राम इकबाल साहनी ने बताया कि सोमवार की रात्रि गयारह बजे के करीब अज्ञात चोरों द्वारा नदी किनारे खड़ी मेरी नौका चोरी कर ली गई है। नौका चोरी की जानकारी के बाद से ही लगातार नाव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन उसे ढूंढ निकालने में अभी तक सफलता नही मिली है। उन्होंने कहा कि नाव के चोरी होने की सूचना माँझी थानाध्यक्ष अमित कुमार को भी दी जा चुकी हैं। उन्होंने अंदेशा जताया है कि पँचायत की राजनीति में सक्रिय होने के कारण विरोधियों द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा है।