बच्चों ने नवरात्रि के पावन अवसर पर मनाया डांडिया उत्सव!
सिवान (बिहार): जिले के मैरवा नई बाजार स्थित टाइनी टॉट्स प्ले स्कूल में बच्चों ने नवरात्रि के पावन अवसर पर मनाया डांडिया उत्सव। कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए बच्चे रंग-बिरंगे परिधान में सज धर कर विशेषकर पारंपरिक गुजराती वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे। विद्यालय के प्रांगण को रंगीन सजावट दीपों और बंदनवार से सजाया गया, जिससे त्यौहार की रौनक बढ़ गई। डांडिया रास में भाग लेने वाले नन्हे मुन्नों के सरल स्टेप्स काफी आकर्षित किए। शिक्षिकाएं पूजा साव, रोशनी बरनवाल, सोनमल जयसवाल, वैष्णवी, वंदना , पल्लवी, प्रियंका पाटील सुप्रिया बरनवाल ने भी बच्चों के साथ डांडिया करते नजर आई, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।
इस मौके पर अभिभावक प्रियंका पाटिल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं और धार्मिक मूल्यों की समझ बढ़ती है। वे समूह में मिलकर काम करना,अनुशासन और सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान के महत्व को समझते हैं। प्राचार्य प्रीति सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल बच्चों का मनोरंजन होता है बल्कि यह उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ने और सामूहिकता की भावना सीखने-सिखाने का एक माध्यम भी है।
इस अवसर पर प्राची बरनवाल, यशी, अदिति, साक्षी, श्रेयांशी, आनंद, कुंज, नव्या, आराध्या, आस्था, ऋषिका, आदित्य, परी, आश्वी, जानसीं, अयाची सिंह, विराज पांडे, कार्तिक, विवान, कुणाल, आरव सिंह, विराज, विराट, सम्राट, अद्विक, अयांश, मयंक, वेदांश, उत्कर्ष, नैतिक, शशांक, सिसोदिया, वंश,रित्विक, सोनल, शानवी सिंह, ज्योति, तृषा,भार्गव, प्रियांशिका, आरिका, नित्या, आद्या, अवनी, सपना, अंशिका आयुषी, सिया एवं एलिजा मौजूद रहे।