गांधी जयंती पर निकली झांकी और प्रभात फेरी। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का किया प्रण!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बलेसरा पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बनियापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा बापू के जीवन संदेश पर एक बेहतरीन झांकी निकाली गई, जिसका नेतृत्व बाल संसद की प्रधानमंत्री पायल कुमारी ने किया। झांकी में छात्र सन्नी कुमार ने बापू के जीवन चरित्र को प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
शुभारंभ में बापू के तैलचित्र पर शिक्षकों एवं बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। जयंती समारोह में प्रधानाध्यापक सह बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने अपने संबोधन में कहा कि बापू ने आजीवन सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर दुनिया को मानवता की राह दिखलाया। बापू के बताए गए मार्ग पर चल कर हीं दुनिया में शांति स्थापित की जा सकती है। जयंती समारोह का संचालन अरविंद सिंह ने किया। मौके पर शिक्षक रामबाबू राम, विरेश राय एवं दीपू कुमारी समेत कई अभिभावक मौजूद थे। इसी तरह गांधी जयंती के अवसर पर मांझी प्रखंड के कई विद्यालयों में प्रधानध्यापक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अंचल के बेलदारी में प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सर्वजीत कुमार राम की अध्यक्षता में शिक्षकों व छात्रों के साथ स्वच्छता अभियान के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। वही इनायतपुर में प्रधानाध्यापक भूपेंद्र कुमार सिंह, पिपरहिया में प्रभारी प्रधानध्यापक प्रमोद राम, सोनिया में प्रभारी प्रधानध्यापक पप्पू कुमार, शहीद छठु गिरि दाउदपुर के मठिया में प्रधानध्यापक सुनील राम समेत मांझी, ताजपुर, चेफुल, इमादपुर, बरेजा, दाउदपुर, शीतलपुर, जैतपुर, कोहड़ा, बंगरा, सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षकों के सहयोग से अपने-अपने पोषक क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।