गाँधी एवं शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजली एवं प्रभात फेरी का आयोजन!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: गांधी जी एवं शास्त्री जी के जयंती पर सर्वत्र उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिले के गरखा प्रखंड के अधिकांश सरकारी विद्यालयों में 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजली दी। विद्यालयों में बैनर के साथ श्लोगन लिखे तख्ती के साथ अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
शिक्षको ने बच्चों के बीच महात्मा गाँधी के विचारों को आत्मसात करने की बात कहीं ।इसके साथ ही अपने समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपने स्तर से पहल करने पर जोर दिया गया। मध्य विद्यालय धनौरा, उच्च विद्यालय कोठियां,मध्य विद्यालय संठा,प्राथमिक विद्यालय धनौरा, सोडागोदाम, एन पी एस कोठियां, कसीना, मौजमपुर संकुल केंद्र मदनपुर, विशमभरपुर, बसंत के साथ प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।