सरफिरे ने ली एक महिला की जान, गिरफ्तारी के फिराक में जुटी पुलिस!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में एक महिला की सरफिरे ने ले ली जान, पुलिस सरफिरे की तलाश में जुटी।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफला गांव की बताई जा रही है जहां शनिवार की शाम खेत से बकरी लेकर अपने घर जा रही कंचन देवी को गांव के ही रहने वाले हिमाचल शर्मा ने धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया था, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई थी। इधर घटना को अंजाम देने के बाद हिमाचल शर्मा वहां से फरार हो गया। जैसे ही ग्रामीणों की नजर कंचन देवी पर पड़ी तो इसकी जानकारी परिजनों को दे दी। परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं घटना के दोषी हिमाचल शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी। मृतिका के देवर घटना के पीछे के बजह के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें भी इसकी कोई जानकारी नहीं है। हिमाचल शर्मा से कभी भी कोई विवाद नहीं हुआ था। वहीं मृतिका के देवर ने बताया कि मृतिका के पति बाहर कमाने के लिए गए हैं और मृतिका अपने बच्चों के साथ रहती थी। इधर पुलिस परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आगे अनुसंधान में जुट गई है।