अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी मुख्तार सिंह के 53 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह उर्फ घोघा सिंह के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद तरैया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।