महिला हत्याकांड का उद्भेदन कर एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सारण (बिहार): रिविलगंज थाना अंतर्गत महिला हत्याकांड का उद्भेदन कर एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 26 सितंबर को रिविलगंज थाना को सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम रामपुर सिरसिया में एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दो महिलाओं को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया था जिसमें, एक महिला की मौत हो गयी थी और दूसरी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी। इस सन्दर्भ में पीड़िता के आवेदन के आधार पर रिविलगंज थाना कांड संख्या- 286/24 दिनांक-26.09.24 धारा-126(2) / 115(2) / 118 (1) / 117(2) / 109 (1) 103 (1) / 352 बीएनएस दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया था।
अनुसन्धान के क्रम घटना के सभी बिन्दुओं की जाँच कर तकनिकी सहायता एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर सिरिसिया गांव निवासी भोला साह के पुत्र अभियुक्त दीपक कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० सुभाष कुमार थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजुद थे।