शिव की नगरी काशी में सजेगा कवि कुंभ का मेला!
✍️प्रेरणा बुड़ाकोटी
काशी (उत्तर प्रदेश): शिव की नगरी काशी में मातृभाषा हिंदी संगठन के बैनर तले कुमार लक्ष्मीकांत जी के आयोजन व धर्मराज जी के संयोजन में दिनांक 10 और 11 नवंबर 2024 दिन रविवार को मातृभाषा हिंदी संगठन की ओर से "काशी कवि कुंभ" का आयोजन रामकटोरा (सी. 25/2) - लहुराबीर वाराणसी में (काशी सेवा समिति के मालवीय सभागार) में होना सुनिश्चित हुआ है। जिसके अंतर्गत युवा कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं गायन वादन की अलग-अलग सत्रों में प्रस्तुति होगी। जिसमे देश भर के 151 कवियो, कलाकारों और संगीतकारों को अवसर देकर कवि कुंभ का आयोजन हो रहा है।
मातृभाषा हिंदी संगठन "काशी कवि कुंभ" सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम जो नई प्रतिभाओं के पंखों में उड़ान भरने का कार्य कर रहा है, आशा है कि आप सभी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रतिभाओं का हौसला बढ़ा कर संगठन का मान बढ़ाएंगे। कुमार लक्ष्मीकांत (मातृभाषा हिंदी संगठन, अध्यक्ष)
आयोजनकर्ता : कुमार लक्ष्मीकांत, धर्मराज, निर्भय निर्वाण, कवि निर्भीक तिवारी, सुभाष शर्मा और आर्यन मौर्य।