मुबारकपुर हत्या कांड: फरार चल रहे अभियुक्तों के घर चस्पा इश्तेहार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: सोमवार को मांझी थाना पुलिस ने हत्याकांड में फरार चल रहे आठ अभियुक्तों के घर पहुंच कर घर पर इश्तेहार चस्पा किया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में पिछले वर्ष आपसी रंजिश में तीन युवकों को मुर्गा फार्म में बन्द कर बेरहमी के साथ मारपीट की गई थी। जिसमे से दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में कुल दस लोगों के विरुद्ध मांझी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। हत्याकांड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तारी हो चुकी है तथा फरार चल रहे आठ नामजद अभियुक्तों के घर पर इस्तिहार चस्पा किया गया है। समूह में पहुँची माँझी थाना पुलिस द्वारा अभियुक्तों के मुहल्ले में डुगडुगी बजाकर उनके दरवाजे पर इस्तेहार चस्पा किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा आत्मसमर्पण नही किये जाने पर उनके घर पर 21 अक्टूबर को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।