अधिकारियों ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के मियापट्टी, पकड़ी बाजार, थाना बाजार सहित क्षेत्र के अन्य स्थानों पर बन रहे पूजा पंडालों का सीओ अभिषेक सौरभ ने निरीक्षण किया तथा समिति संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने मौके पर पहुँच कर सभी पूजा पंडाल का बारीकी से निरीक्षण किया। सीओ ने समिति सदस्यों के साथ मिलकर जरूरी भीड़ को नियंत्रित करने के साथ साथ आग आदि से बचाव हेतु एहतियात बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने आपसी समन्वय से पूजा संपन्न कराने तथा पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र रखने तथा हर हाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। पंडाल में दर्शन के लिये महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग लाइन लगाने, पंडालों के चारों तरफ खुला रखने तथा बिजली के तार को नीचे नहीं रखने, नंगा तार नही रखने आदि जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने पूजा एवं जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी देते हुए नदी में मूर्ति विसर्जन नही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकारी निर्देश का पालन नहीं करने पर समिति सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।