लिए गए मतदाता सूची के प्रारूप में नाम सुधार करने हेतु दावा आपत्ति!
सिवान (बिहार): सिसवन पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम सुधारने को लेकर दावा आपत्ति का लिया जा रहा है आवेदन। सिसवन प्रखंड के विभिन्न पैक्स में चुनाव होने हैं जिसको लेकर मतदाता सूची का प्रारूप जारी कर दिया गया है। वही मतदाता सूची के प्रारूप में नाम सुधार करने हेतु दावा आपत्ति के आवेदन बुधवार को दिन के 10:00 बजे से सिसवन के अंबेडकर सभागार में लिए गए।
मुरारपटी से निकला जुलूस।
रघुनाथपुर प्रखंड के मुरारपटी गांव होते हुए रघुनाथ पुर तक ग्रामीण स्तर पर जुलूस निकाला गया। यह जुलूस बुधवार को दिन के 3:00 बजे के करीब निकाला गया, जिसमें ग्रामीणों द्वारा कई तरह की झांकियां निकाली गई। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी तैनात रही।
सुख दुख में जो सामान्य रहे वही संत है।