गलती से चले गए थे दो बार इधर उधर, अब कभी नहीं होगा गलती! नीतीश कुमार
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज कटिहार के बरारी भगवती मंदिर महाविद्यालय मे 183 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के साथ साथ 5534 विस्थापित परिवार को बंदोबस्ती प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि गलती से चले गये थे दो बार इधर उधर, अब कभी नहीं होगा गलती!
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके एजेंडे मे सिर्फ और सिर्फ विकास है। जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने दो बार राजद के साथ सरकार बनाने पर गलती मानते हुए कहा कि आगे अब और कभी गलती नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लगातार वह विकास का काम किए है। इस कार्य में आज का दिन एतिहासिक है, जहाँ चार सौ पाचास करोड़ के योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के साथ लगभग पांच हज़ार से अधिक विस्थापितों को जमीन का बंदोबस्ति पर्चा दिया गया, आगे भी ऐसे हीं पुरे बिहार मे विकास कार्य जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वो मनिहारी के बाघमारा में भी कटाव से विस्थापितों के बीच पहुंचे थे, जहाँ विस्थापितों को बसाने की भी प्रक्रिया को लेकर जमीन उपलब्ध नही हो पा रही थी। अब वहां भी कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि कटिहार में गंगा और कोशी के कटाव से विस्थापितों की बड़ी आबादी प्रभावित होता है। इसलिए सरकारी खजाने पर पहला अधिकार बाढ़ पीड़ितों का ही है और हम सभी जाति के लोगो के लिए काम कर रहे है।
इस मौके पर उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, पीएचईडी सह प्रभारी मंत्री नीरज सिंह बबलू, खाद एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह, बरारी विधायक विजय सिंह सहित जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।