छापेमारी कर 200 लीटर कच्चे पदार्थ बरामद, किया गया विनष्ट!
सिवान (बिहार): जिले के नौतन थाना पुलिस ने शराब को लेकर की बड़ी छपेमरी। नौतन थाना पुलिस ने बुधवार को सुबह 10 बजे सुजांव गांव के नट बस्ती के आस-पास के खेतों में सघन छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को आस-पास के खेतों से शराब बनाने वाले उपकरण तथा कच्चे पदार्थ मिले। थाना प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि छापेमारी के दौरान अभी तक शराब निर्माण से संबंधित 200 लीटर कच्चे पदार्थ बरामद कर नष्ट किए गए।