संदिग्ध परिस्थिति में मौतों के बीच यहां मिला शराब एवं शराब बनाने वाले समान!
सारण (बिहार): छपरा और सिवान जिले में लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत के पश्चात प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसी बीच सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया है। वहीं जगह जगह छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है। इसी बीच बनियापुर थानान्तर्गत 100 ली देशी शराब एवं शराब बनाने वाले समान को किया गया जप्त।
इस संबंध में बताया जाता है कि आज बुधवार को बनियापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- करही में एक व्यक्ति अपने घर में देशी शराब का निर्माण कर रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम- करही उक्त व्यक्ति के घर पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में 100 ली० देशी शराब, 02 गैस सिलिंडर, 02 गैस चुल्हा, 04 तसला एवं 02 स्टील का ड्रम बरामद किया गया। इस संदर्भ में बनियापुर थाना कांड सं0-472/24, दिनांक-16.10.2024 धारा- 30 (ए)/30 (सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कारोबार में शमिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्फतारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०अ०नि० आशुतोष कुमार झा थानाध्यक्ष बनियापुर थाना, पु०अ०नि० लक्ष्मण राम एवं बनियापुर थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।