सिवान में भी जहरीली शराब से 6 की मौत, कई अस्पताल में इलाजरत!
सिवान (बिहार): सिवान में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है, वहीं 10 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे है। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है।
घटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियां वैश्य टोली की बताई जा रही है, जिसमें अचानक 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं क्षेत्र में मौत का कारण जहरीली शराब बताया जा रहा है। पीने से मौत की चर्चा गांव में हो रही है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
इस घटना को लेकर एसडीपीओ राकेश रंजन, थानाध्यक्ष रामाशंकर साह, इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौत की सूचना के बाद गांव में कैंप कर रही है। पुलिस अवैध शराब के ठीकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है। हालांकि, एसडीपीओ ने बताया कि मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। ग्रामीण शव रख थानेदार को हटाने की मांग कर रहे हैं।
इन मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में 40 वर्षीय अरविंद कुमार, रमेंद्र सिंह (40 वर्ष) पिता बृजमोहन सिंह, बिट्टू कुमार ( पैर से दिव्यांग है), माघर निवासी मोहन साह,
प्रदीप मांझी पिता जलेश्वर मांझी