दफादार और चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर किया जोरदार धरना प्रदर्शन!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: बिहार राज्य दफादार चौकीदार के बैनर तले कटिहार इकाई के दफादार और चौकीदारों ने समाहरणालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
दफादार चौकीदार संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संत सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष रामविलास पासवान के नेतृत्व में चल रहे इस प्रदर्शन में एसीपी या एमएसीपी के एरियर की स्वीकृति को लेकर 7 महीने से जिलाधिकारी के टेबलों का खाक छान रहा है। लेकिन अब तक इसे स्वीकृति नहीं मिली है। इसके अलावा भी कई मांगे शामिल है। दफादार चौकीदार संघ से जुड़े लोगों ने कहा कि जिन्हे एसीपी एमएसीपी के एरियर को जिलाधिकारी जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करें। साथ ही जिन्हें इसका लाभ नहीं मिला है उन्हें दिया जाए। इसके अलावा सरकारी आदेश के बावजूद वरीय पुलिस अधिकारी दफादार चौकीदारों से बैंक, सड़क, कैदी एस्कॉर्ट, पोस्टमार्टम एवं निजी निवास पर ड्यूटी ली जा रही है, जबकि बिट क्षेत्र से बाहर ड्यूटी नहीं लिऐ जाने की मांग की।
इस धरणा में जिला अध्यक्ष कैलाश परिहार मोहम्मद रफी मोहम्मद रफीक, विष्णु देव राय, प्रदीप राय, लक्ष्मण परिहार, इंद्रजीत पासवान, रंजीत राय, छोटेलाल पासवान, बोधि पासवान, सदानंद पासवान, शांतनु राय, दिलीप राय, फोनी लाल राय, सुभाष राय, मंगलू राय, चमरू राय, डोमन राय, अनिल राय आदि चौकीदार एवं दफादार शामिल हुए।